उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उसके डेढ वर्ष के कार्यकाल में जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया हैं।
डोटासरा ने सोमवार को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी कर जनता से वायदा किया और वोट मांगे थे, इसके बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवल भाषण देने में ही व्यस्त रहते है। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पंचायती राज संगठनों का परिसीमन दुर्भावनापूर्ण एवं राजनैतिक आधार पर किया जा रहा है जो ठीक नहीं है और यह संविधान का उल्लंघन है। परिसीमन के लिए जो उच्च स्तर पर राजनैतिक कमेटी बनाई गयी है वह भी नियमानुसार नहीं है। यह कमेटी जयपुर में ओटीसी में बुलाकर सरकार के अधिकारियों की बैठक लेती है और उन्हें मनमानेपूर्ण परिसीमन करने के लिए धमकाया जाता है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा इनके चुनावों को टालना संविधान का उल्लंघन है।डोटासरा ने कहा कि राज्य में अपराध एवं भ्रष्टाचार इस कदर बढ रहा है कि इसके लिए सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में आमजन की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा था। सरकार के मंत्री बिना तैयारी से सदन में आते है और जनता की समस्याओं से संबंंधित प्रश्नों पर इधर उधर के जबाव दिये जाते है।